मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में कोरोना के 8 नये मरीज मिले, 19 स्वस्थ होकर घर लौटे

भिंड जिले में एक बार फिर से नये 8 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि 19 पुराने मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत भरी की सांस ली है.

Corona positive patients found
कोरोना मामले आए सामने

By

Published : Sep 7, 2020, 3:33 AM IST

भिंड। जिले में 122 वे दिन बाद कोरोना जांच रिपोर्ट्स में 8 संदिग्ध मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 19 पुराने मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक लंबे समय बाद एक साथ इतने मरीज एक साथ स्वस्थ हुए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.


दरअसल, जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, जहां एक साथ आई रिपोर्ट के बाद आठ नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके साथ ही कुल संक्रमित केस का आंकड़ा 657 हो गया है. हालांकि पाए गए मरीजों में एक बुजुर्ग भी हैं.

2 मरीज गोरमी इलाके से हैं. वहीं एक मरीज उधोतपुरा लहार, एक मरीज कोर्ट कैंपस लहार, एक खूजा रतनपुरा लहार, एक मरीज जेल वार्ड-24 नयापुरा जामनेर रोड और एक अन्य मरीज 17 बटालियन से पॉजिटिव हैं. इन सभी मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट हिस्ट्री पता लगाकर संपर्क में आए लोगों से जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा संबंधित इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

रिपोर्ट में आठ नए मरीज मिलने के साथ ही पुराने 19 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही अब तक कुल 601 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कुल 52 केस ही एक्टिव बचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details