भिंड।एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सिंध नदी से जब्त की गई रेत खनन करने वाली पनडुब्बियों को नीलाम करने के मामले में अब प्रशासन यू-टर्न लेता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले में कलेक्टर सतीश कुमार एस ने कहा है कि पनडुब्बियों को नीलाम करने के मामले में फिर से विचार किया जा रहा है. अब ये पनडुब्बियां गौरी सरोवर के आसपास की सुंदरता बढ़ाएगी.
कलेक्टर ने दोबारा विचार करने की कही बात
ईटीवी भारत ने कलेक्टर सतीश कुमार एस से सरकारी नोटिस के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया की राजसात वाहनों की नीलामी की जा रही है. पनडुब्बी मशीनों के इंजन नष्ट कर दिए गए हैं. उन्हें कबाड़ के तौर पर नीलाम किया जाएगा. इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि अगर यह नावनुमा ढांचे नगर पालिका या किसी अन्य विभाग में काम आते हैं, तो उन्हें आपूर्ति के तौर पर दे दिया जाएगा.
कलेक्टर ने इस बात पर समहति जताई की पनडुब्बी मशीन के इंजन आसानी से नष्ट नहीं होते हैं, उन्हें रिपेयर कर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में नीलाम होने पर वे दोबारा माफिया के हाथ लग सकती है और नदी में अवैध उत्खनन के लिए इस्तेमाल हो सकती है. कलेक्टर ने कहा कि इसलिए इसकी नीलामी के लिए दोबारा विचार किया जाएगा. कलेक्टर ने इन पंडुब्बियों की नीलामी करने की बजाय इनका सदुपयोग करने पर सहमति जताई है. अब जल्द ही यह पनडुब्बियां गौरी सरोवर के आसपास सुंदरता बढ़ाएगी.