भिंड।कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच भिंड शहर के कई इलाकों में गरीब असहाय लोगों को पिछले 3 दिन से खाने के लाले पड़ गए हैं. जिसको देखते हुए स्थानीय समाजसेवी आगे आये हैं.
लॉकडाउन में मदद के लिए आगे आ रहे समाजसेवी, गरीबों को खिला रहे खाना, बांटे मास्क - lock down
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में भिंड के समाजसेवियों द्वारा गरीब मजदूरों को खाना और मास्क मुहैया कराया जा रहा हैं.
शहर की नई गल्ला मंडी स्थित मजदूर बस्ती में टीकमगढ़ से आये करीब 500 मजदूर रहते हैं. जो बीते 3 दिन से मदद की गुहार लगा रहे थे. आज किसान नेता संजीव बरुआ, पांडरी बाबा ट्रस्ट और अन्य समाज सेवियों के साथ मजदूर बस्ती पहुंचे और पुलिस की मदद से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर भूखे परिवारों को खाना मुहैया कराया. इस दौरान बीजेपी नेता रक्षपाल भी अपने सहयोगियों के साथ मदद के लिए पहुचे.
वहीं रोटी बैंक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गरीबों का पेट भर रहा है. लेकिन पूरी सावधानी और सोशल डिस्टेंस बनाकर. रोटी बैंक चलाने वाले बबलू सिंधी ने बताया कि वे लोग इस महामारी की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी से पीछे नही हटेंगे. जब जरूरतमंदों को, गरीबों को खाने की सबसे ज्यादा जरूरत है, उनकी पूरी टीम निरंतर गरीबों के लिए भोजन का इंतज़ाम कर रही है. साथ ही वो लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का भी निशुल्क वितरण कर रहे हैं.