मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में भाई ने दसूरे भाई की सरसों की फसल में दवाई छिड़काव कर किया नष्ट - Mustard cultivation

पारिवारिक विवाद में एक भाई ही दूसरे भाई की बर्बादी का कारण बन गया. ऐसा ही एक मामला भिंड जिले से सामने आया है. जहां जमीन विवाद के चलते आरोपी ने भाई की सरसों की खड़ी फसल को दवाई छिड़काव कर बर्बाद कर दिया.

Mustard cultivation
सरसों की खेती

By

Published : Jan 5, 2021, 6:13 PM IST

भिंड।पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई की सरसों की खड़ी फसल को नष्ट कर दिया. मामला मिहोना थाना क्षेत्र के महरैया गांव का है. बताया जा रहा है कि जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. जिसके चलते भाई ने भाई की ही सरसों की खड़ी फसल में दवाई का छिड़काव करके बर्बाद कर दी.

फरियादी ऋषि शर्मा ने बताया कि उसके ही भाई अरुण शर्मा ने खेत में सरसों की फसल में दवाई का छिड़काव कर दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो भाई ने फरियादी के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी गई. फरियादी ऋषि शर्मा द्वारा मिहोना थाना पहुंचकर आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details