भिंड।नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में गौरी सरोवर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार शाम को हो गया . भिंड में आयोजित तीन दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, इस खेल में क़रीब 180 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद गौरी लेक में ड्रेगन बोट रेस आयोजित की गई. इसका मुख्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया. राज्य स्तरीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता (Dragon Boat Ramanch) के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राधे गोपाल यादव द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए.
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है:मंच से नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, "खेल में हार जीत से अधिक मायने खेल में भाग लेना और खेल भावना से खेलना है. खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है, जिसके बिना जीवन पूर्ण नहीं होता है. युवाओं को खेलों के साथ जुड़कर कुशल प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार, राज्य व देश का नाम रौशन करना चाहिए, खेलों से केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है." इसी के साथ उन्होंने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए कयाकिंग कैनोइंग एसोसिएशन के प्रयासों की भी सराहना की और सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. बता दें कि यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर तक चलेगी लगभग 180 खिलाड़ी इस खेल में अपना जौहर दिखाएंगे.