भिंड। पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह प्रदेश में हो रहे मनरेगा के कामों पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के जरिए बीजेपी सरकार मजदूरों की बजाय अपने संभावित प्रत्याशियों और पार्टी को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा के कामों में जमकर घोटाले किए जा रहे हैं. जिससे उस पैसे का इस्तेमाल बाद में उपचुनाव के दौरान किया जा सके. शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनते ही उनके बंगले से भ्रष्टाचार की गंगोत्री निकलने लगती है.
24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के पर गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही बेहतर प्रदर्शन का प्रयास कर रही हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब-जब शिवराज सिंह चौहान सत्ता संभालते हैं. तब तक उनके श्यामला हिल्स स्थित बंगले से भ्रष्टाचार की गंगोत्री तेजी से बहने लगती है. सरकार ने कर्ज लेकर पैसा इकट्ठा करने का विचार बना लिया है. सरकारी कर्मचारियों के वेतन काटे जा रहे हैं. वेतन वृद्धि रोकी जा रही है और कहा जा रहा है कि सरकार के पास पैसा कम है लेकिन जिन क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं वहां अपने उम्मीदवारों के लिए मनरेगा कार्यों के नाम पर जमकर भुगतान हो रहा है. पूर्व मंत्री डॉक्टर ने मनरेगा कार्यों को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर आरोपों की झड़ी लगाई. गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार द्वारा 2 महीने के अंदर 116 करोड़ से ज्यादा के मनरेगा कार्यों का भुगतान भिंड जिले में किया गया है. लेकिन ज्यादातर पंचायतों में कार्य अधूरे है.