भिंड।जिस बेटे को उम्र भर पाल पोस कर बड़ा किया, वही बेटा जब कपूत निकले तो क्या कहा जाए. जी हां, भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के डांग छेकुरी गांव में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या ने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले हरिज्ञान जाटव अपनी पत्नी रामश्री अपने बड़े बेटे के साथ रहते थे. उनके 2 बेटे दिल्ली में कामगार हैं और वहीं रहते हैं. खबर आई कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात शख्स ने दोनों बुजुर्गों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. इस घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.(double murder in Bhind)
मध्यप्रदेश में डबल मर्डर:घटना की जानकारी मिलते ही भिंड एसपी मनीष खत्री पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस पूरी वारदात को लेकर पुलिस को मृतक दंपति के बड़े बेटे पर शक है, क्योंकि वह सुबह से घर से गायब है. जानकारी जुटाने पर यह भी पता चला है कि दंपति के बड़े बेटे मंगेश की अपने माता-पिता से बनती नहीं थी. वह 2 बार पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है, लेकिन घर की बात घर में ही दब कर रह गई थी.