मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Double Murder in MP: सनकी बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जान कर होगी हैरानी - भिंड क्राइम न्यूज

भिंड के ग्रामीण अंचल में एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी जानकर हर कोई हैरान है. फिलहाल आरोपी गायब है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. बता दें कि इस वारदात के पीछे की वजह अब तक पूरी तरह सामने नहीं आई है.(Bhind son murdered parents)

bhind son murdered parents
भिंड में बेटे ने की माता पिता की हत्या

By

Published : Jun 15, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 6:12 PM IST

भिंड में मानसिक बेटे ने की माता पिता की हत्या

भिंड।जिस बेटे को उम्र भर पाल पोस कर बड़ा किया, वही बेटा जब कपूत निकले तो क्या कहा जाए. जी हां, भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के डांग छेकुरी गांव में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या ने रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले हरिज्ञान जाटव अपनी पत्नी रामश्री अपने बड़े बेटे के साथ रहते थे. उनके 2 बेटे दिल्ली में कामगार हैं और वहीं रहते हैं. खबर आई कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात शख्स ने दोनों बुजुर्गों की धारदार हथियार से हत्या कर दी है. इस घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.(double murder in Bhind)

मध्यप्रदेश में डबल मर्डर:घटना की जानकारी मिलते ही भिंड एसपी मनीष खत्री पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इस पूरी वारदात को लेकर पुलिस को मृतक दंपति के बड़े बेटे पर शक है, क्योंकि वह सुबह से घर से गायब है. जानकारी जुटाने पर यह भी पता चला है कि दंपति के बड़े बेटे मंगेश की अपने माता-पिता से बनती नहीं थी. वह 2 बार पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है, लेकिन घर की बात घर में ही दब कर रह गई थी.

पढ़ें ये खबरें...

पत्नी घर से भागी:सूत्रों के मुताबिक आरोपी बेटे की पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़ कर किसी के साथ भाग गई थी. इस घटना के बाद से ही वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था और इसके लिए वह अपने माता-पिता को जिम्मेदार मानता था. उसका मानना था कि उसके माता-पिता ने ही उसकी पत्नी को एक रिश्तेदार युवक के साथ भगा दिया है और यह बात उसके जहन में घर कर चुकी थी, जिसका बदला लेने के लिए वह अक्सर घर में झगड़े करता था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीओपी मामले की जांच में जुटे हुए हैं. SDOP का कहना है कि "इस घटना को मृतक जाटव दंपति के बड़े बेटे ने अंजाम दिया है. वारदात के संबंध में FIR दर्ज कर ली गई है, साथ ही शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.(Bhind mental guy murder parents)

Last Updated : Jun 15, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details