मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे जिलों से आए लोग स्वास्थ्य विभाग से छुपा रहे जानकारी, अब डोर-टू-डोर लगाए जा रहे पोस्टर - bhind

कोरोना संक्रमण के बीच भिंड जिले में बाहर से आ रहे लोगों द्वारा जानकारी छिपाई जा रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर सर्वे कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके घरों में पोस्टर लगाए जा रहे हैं जिससे लोग उनसे दूर रहें.

भिंड
bhind

By

Published : Mar 27, 2020, 11:20 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 11:58 PM IST

भिंड: लॉकडाउन के दौरान भिंड में बाहर से आने वाले लोगों का तांता लगा है, हर रोज 200 से 300 लोग दूसरे जिलों और राज्यों से भिंड पहुंच रहे हैं. इन परिवारों का पता कर स्वास्थ्य विभाग इनको होम आइसोलेट कर रहा है. जिसके लिए पोस्टर का अनोखा तरीका निकाला गया है. जिन लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है उनके घरों के बाहर कोरोना वायरस के पोस्टर लगाए जा रहे हैं जिसमें लिखा हुआ है कि " कोविड-19 कृपया इनके घर न जाएं होम अंडर क्वॉरेंटाइन" साथ ही अवधि भी लिखी जा रही है.

सरे जिलों से आए लोग स्वास्थ्य विभाग से छुपा रहे जानकारी

बता दें कि बाहर से आने वाले लोग अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने का डर भी बना हुआ है. इस तरह से लोग न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं. जिसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है.

कोरोना महामारी संक्रमण के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ देवेश शर्मा के मुताबिक शहरी क्षेत्र में अब तक 54 घरों में यह पोस्टर लगाए जा चुके हैं. साथ ही तेजी से सर्वे कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details