भिंड। गोहद थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की मनमानी से मरीजों का सही इलाज नहीं हो रहा है. डॉक्टर ड्यूटी टाइम में भी अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं और मरीजों से अस्पताल में भी फीस लेकर प्राइवेट तौर पर इलाज करते हैं. साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है और जांच भी सही तरीके से नहीं की जा रही है.
डॉक्टर मरीजों से इलाज के लेते हैं पैसे, अव्यवस्था के खिलाफ धरने पर बैठे युवक - Youth sitting on dharna due to chaos
अस्पताल में अव्यवस्था के चलते कुछ युवक धरने पर बैठ गये. युवकों का कहना है कि डॉक्टर पैसे लेकर मरीजों का इलाज करते हैं. गंदगी के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अस्पताल प्रशासन ने अभी तक मामले पर ध्यान नहीं दिया है.
अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल भी सही ढंग से नहीं की जा रही है. श्रमदान करने आए युवकों ने जब मरीजों की समस्या देखी तो उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ. जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए. युवकों की मांग है कि मरीजों को समय पर इलाज दिया जाए. अस्पताल परिसर में सफाई के साथ सही तरीके से दवाईयां बांटी जांए. जो डॉक्टर अप-डाउन करते हैं वे गोहद में ही रुककर मरीजों का इलाज करें.
अस्पताल में दो महिला डॉक्टर हैं लेकिन शाम 4 बजे के बाद वे ग्वालियर चली जातीं हैं, जिससे रात के समय आने वाले मरीजों के पास कोई लेडीज डॉक्टर नहीं रहती. इसी के चलते महिलाओं को ग्वालियर रेफर कर दिया जाता है. अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.