भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव के पास स्थित डॉक्टर हनुमान का प्रसिद्ध दंदरौआ धाम मंदिर है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां हजारों भक्त अपनी जानलेवा बीमारियों का भी इलाज कराने आते हैं. यहां भक्तों की मानें तो यहां विराजे हनुमान जी सभी असाध्य रोगों का इलाज करते हैं. यहां तक कि लोग भगवान हनुमान को कैंसर का विशेषज्ञ मानते हैं.
ऐसे होते हैं रोग दूर
इस मंदिर में हनुमान जी की चमत्कारी भभूति से रोगों को खत्म किया जाता है. दूर-दूर से भक्त अपने रोगों के निदान के लिए हनुमान जी की चौखट पर आते हैं और श्रद्धापूर्वक शीश झुकाकर अपने रोग को मिटाने की विनती करते हैं. लोगों का मानना है कि मंदिर की परिक्रमा लगाना भी रोग मुक्ति का एक मार्ग है. मंदिर से उन्हें यह भभूति प्रसाद के रूप में दी जाती है, जिसे वह पूर्ण भक्ति भावना से ग्रहण करते हैं और शीघ्र ही रोगमुक्त हो जाते हैं.