मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन, कोरोना मरीजों को राहत

भिंड जिला अस्पताल को सिटी स्कैन मशीन मिलने जा रही है. जिसके बाद कोरोना को बड़ी राहत मिल सकती है. स्थानीय नेता इस मशीन की मांग लंबे समय से राज्यसभा सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री ओपीएस भदौरिया से कर रहे थे.

district-hospital-gets-ct-scan-machine-patients-will-get-relief
जिला अस्पताल को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन, कोरोना मरीजों को राहत

By

Published : May 8, 2021, 1:22 PM IST

भिंड। जिले में लंबे समय से CT-SCAN मशीन की मांग की जा रही थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने भिंड में सीटी-स्कैन मशीन लगाए जाने को लेकर टेंडर नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है. मशीन की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री ओपीएस भदौरिया से मांग की जा रही है.

जल्द लगेगी CT-Scan मशीन

वर्तमान समय मे पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश में भी कोरोना ने बहुत तबाही मचाई है. प्रदेश के कई ऐसे जिलों में जहां सिटी स्कैन की सुविधा नहीं है. वहां से हर दिन ये मांग की जा रही थी, कि सिटी स्कैन मशीनों को लगाया जाए, ताकि कोरोना महामारी से जनता को समय पर चिकित्सक बचा सकें. भिंड में हालत बेहद गम्भीर है क्योंकि कई गम्भीर मरीज़ों को CT- स्कैन के लिए 80 किमी का सफ़र तय कर ग्वालियर जाना पड़ता है. जो कई गम्भीर मरीज़ों के लिए जद्दोजहद थी. लेकिन लगातार उठती मांग को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM शिवराज से भिंड के लिए CT- स्कैन मशीन की मांग की थी. इस विषय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने रूपरेखा तय कर जिलों में सीटी स्कैन की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित हुए, टेंडर जारी करने के लिए कहा था.

भिंड में जल्द तैयार होगा दूसरा ऑक्सीजन प्लांट

स्थानीय मंत्री और नेताओं ने की थी सिंधिया से मांग

भिंड जिले की जनता के द्वारा भी लगातार ये मांग की जा रही थी कि जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन नहीं होने की वजह से मरीजों को 80 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, कई मरीजों की तो सांसे ही रुक जाती थीं. इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया और भाजपा नेता डॉ रमेश दुबे द्वारा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया और भिण्ड जिला अस्पताल को सिटी स्कैन की सुविधा देने का निवेदन किया. सांसद सिंधिया ने इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए, सीएम शिवराज सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से भिण्ड में भी सिटी स्कैन सुविधा मुहैया कराने के लिए चर्चा की.

जयपुर की कंपनी को दिया टेंडर

सांसद सिंधिया की मांग पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भिण्ड जिले को सीटी स्कैन मशीन की सुविधा मंजूर कर दी है, जिसका टेंडर जयपुर की वास्को टेली रेडियोलॉजी को दिया गया है, जल्द ही मशीन का सेटअप शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details