भिंड।कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगाई है. इस सख्ती में सभी किराना और फल-सब्जी के दुकानदारों को होम डिलीवरी का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद कुछ विक्रेता अपनी प्रतिष्ठान को खोल रहे हैं, जिन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है और दुकानों को सील कर दिया है.
नियम को ताक पर रखने वालों पर कार्रवाई
भिंड गोहद कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण के चलते धारा 144 लगा दिया है. इस समय सभी किराना, फल-सब्जी वगैरह के दुकानदारों को होम डिलीवरी का आदेश है. जिले में प्रशासन पूरी सख्ती के साथ तैनात है, लेकिन कुछ व्यापारियों ने इसे अनदेखा करना शुरू कर दिया है. वे साड़ी, कपड़े, जूते ,बर्तन की दुकानें खोलकर सामान बेच रहे हैं. प्रशासन को इसका भनक लगते ही मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई किया है. जिले में ऑटोमोबाइल समेत तीन अन्य व्यापारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.