मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना नियमों को तोड़ने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, प्रतिष्ठान सील - corona news of bhind

जिले में कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू की है. ऐसे में नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है.

the shops shield in bhind
भिंड में दुकानों को किया गया शिल्ड

By

Published : Apr 28, 2021, 8:55 AM IST

भिंड।कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लगाई है. इस सख्ती में सभी किराना और फल-सब्जी के दुकानदारों को होम डिलीवरी का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद कुछ विक्रेता अपनी प्रतिष्ठान को खोल रहे हैं, जिन पर प्रशासन ने कार्रवाई की है और दुकानों को सील कर दिया है.

नियम को ताक पर रखने वालों पर कार्रवाई

भिंड गोहद कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण के चलते धारा 144 लगा दिया है. इस समय सभी किराना, फल-सब्जी वगैरह के दुकानदारों को होम डिलीवरी का आदेश है. जिले में प्रशासन पूरी सख्ती के साथ तैनात है, लेकिन कुछ व्यापारियों ने इसे अनदेखा करना शुरू कर दिया है. वे साड़ी, कपड़े, जूते ,बर्तन की दुकानें खोलकर सामान बेच रहे हैं. प्रशासन को इसका भनक लगते ही मौके पर पहुंचकर दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई किया है. जिले में ऑटोमोबाइल समेत तीन अन्य व्यापारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

भिंड: आसमान में दिखा पिंक मून, सुपर मून का नजारा बेहद मनमोहक

जिले के कई दुकानों को प्रशासन ने किया सील

जिले में राजस्व अमला ने कार्रवाई की है, जिसमे रेडीमेड कपड़ों की दुकान एवं एक साड़ी की दुकान को सील कर दिया है. बेवजह बाजारों में बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन की कार्रवाई में एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित आर.आई. और पटवारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details