भिंड। प्रेम नगर में बीती रात हुए दो पक्षों में विवाद के दौहान हुए मर्डर के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विवाद के दौरान हुई महिला की मौत के बाद गंभीर रुप से घायल विष्णु को ग्वालियर रेफर किया गया था, जिसकी इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
वहीं मृतक का शव आने के बाद परिवार ने प्रशासन से इस घटना के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग की है. हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजे का भी आश्वासन दिया गया है.
शुक्रवार रात को कोरोना स्क्रीनिंग के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था. विवाद के दौरान तीन लोग घायल हुए थे. जबकि एक मिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. घायलों के लिए ग्वालियर इलाज के लिए रेफर किया गया था. आज सुबह एक घायल विष्णु की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई और मृत्यु की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार आक्रोशित हो गया व पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की जाने लगी.
सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग
इस दौरान भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. वहीं दूसरे मृतक का शव ग्वालियर से आते ही जाटव समाज के नेता भी पहुंचे, जिन्होंने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी और 50 लाख के मुआवजे की मांग की और ऐसा न करने पर अंतिम संस्कार न करने की बात पर भी अड़ गए, हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
मृतक के परिवार को दी जाएगी आर्थिक सहायता राशि
वहीं जिला प्रशासन की ओर से तात्कालिक रूप से 5 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है और साथ ही मंगलवार तक 82 लाख 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि और बची हुई राशि कोर्ट में चालान पेश करने पर प्रत्येक मृतक परिवार को दी जाएगी. साथ ही अगले 6 माह तक पीड़ित परिवारों को 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी बात भिंड तहसीलदार प्रमोद गर्ग ने कही है.
इस बात को लेकर हुआ था विवाद
शुक्रवार रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था और इस विवाद की वजह मात्र दिल्ली से महीने भर पहले आए एक युवक के घर से बाहर बैठना थी. जब युवक घर के बाहर बैठा तो पड़ोस में रहने वाली कला जाटव नाम की महिला ने आपत्ति जताई, उसने युवक की कोरोना स्क्रीनिंग करवाने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं तीन घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया था, जिनमें से आज एक और पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.