भिंड। नयागांव थाना अंतर्गत टहनगुर गांव में देर रात भट्टी खोदने के मामूली विवाद को ले कर दो गुटों में जमकर लाठी और धारदार हथियार चले, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.
दो पक्षों में खूनी संघर्ष
टहनगुर गांव के रहने वाले राजेंद्र मिश्रा की माता का कुछ दिन पहले निधन हो गया था उनकी तेरवीं का खाना बनवाने के लिए भट्टी खुदवा रहे थे. भट्टी खोदने का विरोध नीतेश और जगत सिंह ने किया जिस पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों और से लाठी फरसे और बल्लम जैसे हथियार निकल आए और दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा होने लगा.