मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों के विवाद में धारदार हथियार से हमला, एक की मौत 5 घायल - Minor dispute over furnace digging

भिंड के टहनगुर गांव में देर रात भट्टी खोदने के मामूली विवाद में दो गुटों में जमकर लाठी और धारदार हथियार चले. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए.

Dispute between two parties
दो पक्षों में हुआ विवाद

By

Published : Nov 26, 2019, 5:36 PM IST

भिंड। नयागांव थाना अंतर्गत टहनगुर गांव में देर रात भट्टी खोदने के मामूली विवाद को ले कर दो गुटों में जमकर लाठी और धारदार हथियार चले, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.

दो पक्षों के विवाद में धारदार हथियार से हमला

दो पक्षों में खूनी संघर्ष
टहनगुर गांव के रहने वाले राजेंद्र मिश्रा की माता का कुछ दिन पहले निधन हो गया था उनकी तेरवीं का खाना बनवाने के लिए भट्टी खुदवा रहे थे. भट्टी खोदने का विरोध नीतेश और जगत सिंह ने किया जिस पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों और से लाठी फरसे और बल्लम जैसे हथियार निकल आए और दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा होने लगा.

इस झगड़े में जगत सिंह को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

घटना के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गए, वहीं पुलिस ने राजेंद्र मिश्रा समेत चार लोगों पर हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details