भिंड।जिले के गोहद में वेसली डैम में कांग्रेस के जल सत्याग्रह के सातवे दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जिसको महाराज बनाए रखा, भाजपा ने उसको भाई साहब बना दिया.
- दिग्विजय का सिंधिया पर हमला
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जैसा झूठ बोलने वाला न हुआ है न होगा. मुझे दुख है कि सिंधिया जब तक कांग्रेस में थे, तब सम्मान हो रहा था. सभी महाराज कहते थे. भाजपा ने महाराज को एक साल में ही भाई साहब बना दिया. जिन्हें कांग्रेस ने अभी तक महाराज बना रखा, भाजपा ने एक साल में ही भाई साहब बना दिया. आज के शासन में टैंकर माफिया, रेत माफिया और भू माफिया भाजपा के समर्थक हैं.