मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dhanteras 2022 महंगाई की वजह से धनतेरस पर नहीं खरीद रहे सोना, तो एक रुपये में डिजिटल गोल्ड पर निवेश का मौका

धनतेरस के दिन सोने चांदी की खरीददारी बहुत ही शुभ मानी जाती है, लेकिन जिस तरह इन दोनों शुभ धातुओं के दाम आसमान छू रहे हैं आम आदमी की पहुंच भी दूर होती जा रही है. हालांकि, अगर आपका आप चाहें तो ₹1 रुपये में भी गोल्ड खरीद सकते हैं. ये डिजिटल गोल्ड है, जिसमें निवेश आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा दिला सकता है. डिजिटल गोल्ड (gold exchange-traded funds (etfs)) को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदा जा सकता है. आप अगर इस धनतेरस डिजिटल गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं ऐसे 5 ऐप के बारे में जहां आप एक रुपये में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. (Dhanteras 2022)

dhanteras 2022 buy digital gold opportunity to buy digital gold in one rupee
Etv Bharatएक रुपये में डिजिटल गोल्ड खरीदने का मौका

By

Published : Oct 21, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 2:19 PM IST

Dhanteras 2022 :भारत में बीते कुछ वर्षों से डिजिटल गोल्ड चलन में आ चुका है. ऐसे में कुछ डिजिटल मार्केटिंग ऐप ऑनलाइन उपलब्ध हैं जहां से आसानी से आप 1 रुपये में भी डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं और भविष्य में चाहें तो इसे रुपये में बेच (ट्रेड) भी कर सकते हैं. जानिए किस तरह ऐप्स से आप खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड

डिजिटल गोल्ड खरीदने के ऐप्स

Phone Pe:आज भारत में स्मार्ट फोन वाले लगभग हर मोबाइल फोन में Phone Pe उपलब्ध होता है. इस ऐप का मुख्य उपयोग लोग अपनी बैंकिंग और पेमेंट ट्रांसेक्शन के लिए करते हैं, लेकिन Phone Pe के जरिये आप डिजिटल गोल्ड (24 कैरेट गोल्ड) में भी निवेश कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको अपने फोन में डाऊनलोड PhonePe ऐप ओपन करना होगा.
  • यहां स्क्रॉल करने पर wealth सैक्शन में आपको डिजिटल गोल्ड( Digital Gold) का ऑप्शन मिलेगा
  • इसे टैप करने पर start Accumulating Gold का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप करें
  • यहां आप डिजिटल गोल्ड निवेश की दो कंपनियां MMTC-PAMP और Safe Gold में चुनाव कर सकते हैं. आप रुपये या ग्राम दोनों में ही डिजिटल गोल्ड निवेश निर्धारित कर सकते हैं आप इसकी शुरुआत 1 रुपये से अपनी मर्जी जितना कर सकते हैं.
  • अगली स्क्रीन में आपको खरीदारी के लिए पेमेंट प्रोसेस करना है जहां आप UPI के जरिये पेमेंट कर डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं

Bharat Pe :Phone pe की तरह ही Bharat Pe app भी अपने ग्राहकों को डिजिटल गोल्ड खरीदने का मौका दे रहा है, यहां से भी आप चाहें तो safe gold के साथ डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. यहां भी मात्र 1 रुपये की शुरुआती कीमत है. Bharat Pe ऐप में आप रुपये या वजन के हिसाब से सोने में निवेश कर सकते हैं. यहां खरीददारी की प्रोसेस के बाद पेमेंट करना होता है जिसके लिए Bharat Pe वॉलेट बैलेंस या UPI के जरिये भी भुगतान किया जा सकता है.

Paytm App:Paytm ऐप के माध्यम से भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इसके लिए paytm का मोबाइल ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • ऐप के माध्यम से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आप ऐप में मौजूद Buy Digital Gold का चुनाव करें, इसके बाद प्रोसीड पर टैप करें
  • यहां डिजिटल गोल्ड का भाव आप देख सकते हैं साथ ही एक रुपये से लेकर अपनी इच्छा के अनुसार कीमत चुन सकते हैं
  • अगली स्क्रीन पर आपको पेमेंट मोड का चुनाव करना होगा जहां वॉलेट या UPI के माध्यम से आप पेमेंट कर उस डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं.

G-pay:पेमेंट एप के तौर पर शुरुआत करने वाली G-pay एप अब डिजिटल गोल्ड खरीदने का विकल्प लेकर आई है. पेमेंट मर्चेंट ऐप के जरिए भी आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं इसके लिए...

  • आपको G-pay एप्लीकेशन में जाकर बिजनेस सेक्शन में गोल्ड लॉकर (gold locker) का चुनाव करना होगा
  • यहां buy gold पर टैप करते ही आप 1 रुपये से लेकर उतनी कीमत दर्ज कर सकते हैं जितने का आप डिजिटल गोल्ड खरीदना चाहते हैं
  • Buy पर क्लिक करने के बाद आप UPI पेमेंट के जरिये भुगतान कर डिजिटल गोल्ड खरीद सकते है.
  • खरीद गया गोल्ड आपके गोल्ड लॉकर में दिखाई देगा

धनतेरस पर सोने की खरीद के लिए ये हैं 7 Golden Tips, सोना खरीदने का सबसे सही तरीका

Mobiwik App:इस मर्चेंट पेमेंट ऐप Mobiwik के जरिए आप आसानी से डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर 24 कैरट गोल्ड 99.5% प्योरिटी के साथ खरीदा जा सकता है. आप इसे ₹1 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. हालांकि, यहां अधिकतम 30 ग्राम खरीद की सीमा है साथ ही खरीदा गया डिजिटल गोल्ड बेचने के लिए आपको कम से कम 24 घंटे का इंतजार करना होगा. इस समय अवधि के बाद आप जब चाहें डिजिटल गोल्ड की बिक्री कर सकते हैं या चाहें तो इसे फिजिकल गोल्ड डिलीवरी या गहनों में भी कन्वर्ट कर सकते हैं. Mobiwik के साथ आप डिजिटल गोल्ड सिर्फ मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम खरीद सकते हैं.

Dhanteras 2022 Shopping धनतेरस पर खाली बर्तन घर लाना होता है अशुभ, इन चीजों को रखकर करें घर में प्रवेश

डिजिटल गोल्ड की खरीद में जीएसटी शुल्क लागू है: तो अगर आप भी धनतेरस के दिन एक रुपए के छोटे से निवेश के साथ सोना खरीदने की चाहत पूरी करना चाहते हैं यह सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपको डिजिटल गोल्ड निवेश के लिए बेहतर विकल्प दे सकते हैं. हालांकि ध्यान रखें की डिजिटल गोल्ड की खरीद में जीएसटी शुल्क लागू है. (Dhanteras 2022)

Disclaimer-इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी उपलब्ध कराना मात्र है. डिजिटल गोल्ड की खरीदी और बिक्री मार्केट रिस्क के अधीन है. ईटीवी भारत किसी भी ऐप के जरिए खरीद या बिक्री के लिए पाठकों को प्रेरित नहीं करता है.

Last Updated : Oct 21, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details