मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: आरोपी गोविंद सिंह ने किया सरेंडर !

विधायक रामबाई के पति ने वीडियो जारी कर सरेंडर करने की बात कही है, लेकिन पुलिस इस मामले की कोई भी जानकारी होने से इनकार कर रही है. वहीं रामबाई ने इस वीडियो की पुष्टि कर इसे सही बताया है. सूत्रों से आ रही खबरों के अनुसार, गोविंद सिंह ने ग्वालियर एसटीएफ के समक्ष सरेंडर किया है.

Accused Govind Singh
आरोपी गोविंद सिंह

By

Published : Mar 28, 2021, 9:44 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 10:45 AM IST

भिंड। पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति और देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आरोपी गोविंद सिंह परिहार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह खुद को भिंड या ग्वालियर पुलिस के सामने सरेंडर करने की बात कहते नजर आ रहे हैं. ये करीब 3 मिनट का वीडियो है, लेकिन एसपी ने इस मामले की कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोविंद सिंह ने ग्वालियर में एसटीएफ के सामने सरेंडर किया है. पूछताछ के लिए एसटीएफ की टीम गोविंद सिंह को भोपाल ले जा सकती है. फिलहाल एसटीएफ ने गोविंद सिंह को गोपनीय जगह पर रखा है.

विधायक पति ने जारी किया 3 मिनट का वीडियो
गोविंद सिंह बसपा विधायक रामबाई के पति हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर खुद को भिंड या ग्वालियर पुलिस के सामने सरेंडर करने की बात कही है. करीब 3 मिनट के इस वीडियो में विधायक पति कह रह है कि रामबाई के कहने पर वह किसी विधायक के साथ सरेंडर करने जा है.

दोषी पाया जाऊं तो चौराहे पर फांसी पर लटका दें

चौरसिया हत्याकांड को लेकर अपने वीडियो में गोविंद सिंह का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी ही नहीं है, जिसमें मुझे आरोपी बनाया गया है, लेकिन फिर भी मैं सरेंडर कर रहा हूं. साथ ही इस वीडियो में गोविंद सिंह ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से उच्चतम स्तरीय जांच कराए जाने की गुहार लगाई है. विधायक पति ने कहा कि अगर मैं दोषी पाया जाता हूं, तो चौराहे पर फांसी पर लटका दिया जाए.

आरोपी गोविंद सिंह का वीडियो

बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में विधायक पति को नहीं मिली राहत



दूसरे वीडियो में कहा- बस स्टैंड पर सरेंडर कर रहा हूं
एक और 25 सेकेंड का वीडियो जारी करते हुए विधायक पति ने कहा कि वह भिंड में है और बस स्टैंड पर पुलिस को सरेंडर कर रहे हैं. इस वीडियो में वह एक घर के अंदर बैठा नजर आ रहा हैं.

पुलिस ने गिरफ्तार या सरेंडर से किया इनकार
इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें इस संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है और न हाई भिंड के किसी थाने में उसने आत्मसमर्पण किया है.

रामबाई

रामबाई ने की वीडियो की पुष्टि

रामबाई के पति ने वीडियो जारी किया, लेकिन पुलिस अधीक्षक इस मामले की कोई भी जानकारी होने से इनकार कर रहे है. वहीं रामबाई ने इस वीडियो की पुष्टि की है. उनका कहना है कि ये वीडियो बिल्कुल सही है.

Last Updated : Mar 28, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details