भिंड। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर एक ही समय पर एक महिला और एक पुरुष ने सुसाइड कर लिया. कुछ देर बाद इन दोनों के बीच का संबंध का पता चला तो लोग शॉक रह गए. मृतक पहले देवर-भाभी थे, फिर दोनों में ऐसा इश्क हुआ कि पति-पत्नी बन गये. मगर मामला महज इतना ही नहीं था, ये इश्क परवान चढ़ ही रहा था कि दोनों की किसी की नजर लग गई और अंत बेहद खौफनाक हुआ. बताया जा रहा है कि गुरुवार को देहात पुलिस को महावीर नगर में एक महिला के सुसाइड करने की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तभी पता चला कि एक आदमी का भी शव मिला है. उसने भी खुदकुशी की है. दोनों कड़ियों को जोड़ा गया तो इनके जानलेवा इश्क का खुलासा हुआ.
शराबी पति को छोड़ देवर से रिश्ता बनाया: दोनों पति-पत्नी द्वारा अचानक इस तरह ख़ुदकुशी करने के पीछे के कारणों का पता लगाया गया तो पता चला कि रोशनी पहले छोटे लाल के बड़े भाई विष्णु की पत्नी थी. विष्णु मुंबई में रहकर हलवाई का काम करता था. शादी के बाद विष्णु पत्नी रोशनी को साथ मुंबई चला गया लेकिन उसे रोजाना शराब पीने की आदत थी. कुछ समय बाद रोशनी अपने देवर छोटेलाल से घुल मिल गई. दोनों के बीच इश्क के चलते सम्बंध बन गए. दोनों साथ भिंड भाग आए. यहां आकर वह पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे. दोनों के परिवारों को पता चला तो कुछ ना नुकुर के बाद परिजन ने भी साथ रहने की इजाजत दे दी. तब से ही दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. उन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली.