मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग - power workers as Corona warriors

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉइज और इंजीनियर्स ने सीएम शिवराज से मांग की है कि उन्हे कोरोना योद्धा घोषित किया जाए. MPUFPEE के प्रदेश संयोजक ने सीएम को पत्र लिखकर यह मांग की है.

Demand to declare power workers as Corona warriors
बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग

By

Published : Apr 16, 2021, 4:05 AM IST

भिंड।मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉइज और इंजीनियर्स (MPUFPEE) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर सभी मैदानी विद्युत अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित किए जाने की मांग की है. MPUFPEE के प्रदेश संयोजक विनय कुमार सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर सभी मैदानी विद्युत अधिकारी और कर्मचारी (जैसे- नियमित, संविदा, आउट सोर्स) को बगैर आयु सीमा के कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाने और मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करने की मांग की है.

  • वसूली, चेकिंग का बन रहा दबाव

MPUFPEE के प्रदेश संयोजक परिहार ने कहा कि फोरम के संज्ञान में यह भी आया है कि मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को राजस्व वसूली, विद्युत चेकिंग पर भी दबाव बनाया जा रहा है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अभी इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाई जाए. जिससे समस्त विद्युत अधिकारी-कर्मचारी कोविड-19 के शिकार ना हो सके. मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, फोरम की पुरानी लंबित मांग मेडिक्लेम पॉलिसी भी तुरंत लागू की जाए. जिससे शासन पर किसी भी प्रकार का कोई खर्चा नहीं आएगा. जिससे सभी विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों को मेडिकल पॉलिसी का लाभ हो सके.

World Health Day 2021: संक्रमण के बीच कोरोना योद्धाओं ने डट कर किया मुकाबला

  • संक्रमित हुए तो ठप हो जाएगी बिजली व्यवस्था

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉइज और इंजीनियर्स का मानना है कि जिस प्रकार हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था चकनाचूर हुई है. उस प्रकार की व्यवस्थाएं विद्युत विभाग की ना हो सके, क्योंकि पर्दे के पीछे काम करने वाले बिजली अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हो गए तो मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है. इसलिए जल्द से जल्द मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए तुरंत समस्याओं का हल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details