भिंड। गरीबों को पांच रूपए में भरपेट खाना खिलाने वाली दीनदयाल रसोई योजना का चूल्हा बुझने की कगार पर है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी योजना से किनारा कर रही है. वहीं बारिश के मौसम के चलते खाने वालों की संख्या बढ़ गई है. रसोई चलाने के लिए हर माह 30 से 35 हजार रूपए तक का इंतजाम करना पड़ता है, ऐसे में अब जल्द ही सरकारी मदद नहीं मिली तो भिंड में संचालित दीनदयाल रसोई का चूल्हा जल्द ही बुझ जाएगा.
दो माह पहले तक योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 200 के आसपास थी, लेकिन बारिश के चलते ये संख्या 250 पार कर गई. रसोई खुलने का समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक है, लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते कई बार 2 बजे भी ताला लग जाता है. कर्मचारियों का कहना है कि पहले सरकार से मदद मिलती थी, लेकिन अब सरकार से मदद नहीं मिल रही है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ये रसोई बंद करनी पड़ जाएगी.