भिंड। सर्दी ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. भिंड में सोमवार को दिन का पारा 2 डिग्री नीचे और रात का पारा एक डिग्री सेल्सियस गिर गया, ऐसे में लोग ठंड से कांप उठे. वहीं दिन का अधिकतम पारा 21 डिग्री तो रात का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ. ठंड के चलते हर वर्ग पर असर दिखाई दे रहा है, फिर चाहे वो व्यापारी हो, स्टूडेंट हो या आम मजदूर. लोगों का कहना है कि ठंड की ठिठुरन से धूप निकलने पर भी राहत नहीं मिल रही है, क्योंकि धूप में तेजी नहीं है.
ठंड से ठिठुर रहा भिंड, नहीं मिल रही लोगों को राहत
भिंड में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. इसी के चलते सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक दर्ज किया गया है. वहीं ठंड ज्यादा होने के चलते जिला शिक्षा विभाग ने भी सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में 28 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है.
भिंड में अचानक बढ़ी सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए जिला शिक्षा विभाग ने भी सभी शासकीय और अशासकीय प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. प्रबंधन को 23 से 28 दिसंबर तक कोई भी स्कूल न खोलने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि नौनिहालों को ठंड के प्रकोप से बचाया जा सके.
गौरतलब है कि कड़ाके की सर्दी में हर साल नगरपालिका की ओर से यात्रियों, बेघर और आमजन के लिए पॉइंट निश्चित कर अलाव की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.