मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बेटों सहित 9 को जहर खिला लाखों की नकदी-गहने लेकर प्रेमी के साथ बहू फरार - मेहगांव चिकित्सालय

यूपी के अमरोहा की रहने वाली शबनम की कातिलाना इश्क की कहानी अभी लोग भूले नहीं थे कि ऐसी ही एक और 'शबनम' मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सामने आई है, जिसने प्रेमी के लिए बेटों तक को नहीं बख्शा, शबनम अपने दो बेटों सहित परिवार के 9 सदस्यों को जहर खिला दिया और लाखों की नकदी-जेवर लेकर अपने ही 'ननदोई' के साथ भाग गई, जबकि पति की मौत के बाद उसकी शादी उसके ही देवर से हुई थी.

daughter-in-law-ran-away-from-home
परिवार को जहर खिलाकर भागी बहू

By

Published : Mar 29, 2021, 9:14 AM IST

Updated : Mar 29, 2021, 9:43 AM IST

भिंड। बहू द्वारा अपने दो बच्चों समेत पूरे परिवार को जहरीला पदार्थ खिलाकर भाग जाने का मामला सामने आया है. जहरखुरानी के बाद बेहोशी हालत में पाए जाने पर पड़ोसियों ने 9 सदस्यों को आनन-फानन में मेहगांव चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया. ये मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

खाने में मिलाया जहरीला पदार्थ
जानकारी के मुताबिक, मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी महिला की शादी 2008 में बरासों थाना अंतर्गत सिमार गांव के मुंशी खान के बेटे आविद से हुई थी, जिसकी 2015 में एक एक्सीडेंट में मौत हो गई. इसके बाद उसकी शादी देवर जावेद के साथ कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि शादी के बाद महिला का प्रेम-प्रसंग किसी अन्य युवक के साथ चल रहा था, जिसके चलते शनिवार देर रात उसने पूरे परिवार के खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया. इसते बाद करीब 3 लाख रुपये से ज्यादा की रकम और जेवर लेकर फरार हो गई.

परिवार को जहर खिलाकर भागी बहू

निगम कर्मचारी ने खाया जहर, कमिश्नर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

पूरा परिवार ग्वालियर रेफर
रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए. अगले दिन सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शंका हुई. घर का दरवाजा खोल कर देखा, तो पूरा परिवार बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. बहू अपने छोटे बेटे के साथ गायब थी. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों को मेहगांव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया.

एक बच्चे को साथ ले गई आरोपी महिला
परिजनों को आशंका है कि उसका एक युवक के साथ अनैतिक रिश्ता है, जिसके चलते वह अपने प्रेमी के साथ बच्चे को लेकर फरार हो गई. वहीं आरोपी महिला के पति ने बताया कि अब सबकी हालत स्थिर है.

Last Updated : Mar 29, 2021, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details