भिंड।कोरोना के चलते पिछले कुछ महीनों में चोरी और लूट की घटनाओं ने तूल पकड़ा और इस समय में ऐसे मामले भी लगातार सामने आए हैं. कभी घर में लूट की वारदात, तो कभी किसी दुकान में, यहां तक की मंदिरों में लगी दान पेटियों को भी चोरों ने नहीं बक्शा.
भिंड के प्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से दानपेटी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Mansupura Hanuman Temple
भिंड के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से रविवार देर रात दान पेटी चोरी होने का मामला सामने आया है, वहीं ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
भिंड में हो रहीं चोरी की घटनाएं
इसी के चलते देर रात भिंड के प्रसिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से दानपेटी चोरी का मामला सामने आया है. शहर में लॉकडाउन के चलते दानपेटी मंदिर के गेट पर रखी थी, जिसे चोर ले उड़े. इस पर मंदिर कमेटी ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब कोतवाली थाना पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरी की जांच कर रही है.