भिंड। गोरमी थाना क्षेत्र में मेहगांव पोरसा हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास आज गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जयपुर से बस में आ रहे दिहाड़ी मजदूर और महिलाओं के साथ 12 से ज्यादा बदमाशों ने बस रुकवाकर मारपीट कर दी. बदमाशों ने लाठी डंडो से मजदूर और उनके साथ महिलाएं को पीट पीटकर घायल कर दिया.
सीट पर अन्य सवारी को बिठाने का विरोध पड़ा भारी
राजस्थान में लॉकडाउन होने की वजह से भिंड के मजदूर, जयपुर से उत्तरप्रदेश के जालौन जा रही एक स्लीपर बस में सवार होकर अपने घर लहार वापस आ रहे थे. इस दौरान गोरमी के पोरसा रोड पर एक अन्य स्थानीय बस ऑपरेटर द्वारा अपनी सवारियों को जबरन बस में बैठाने की कोशिश की गयी. जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो दोनों बस ऑपरेटर के बीच विवाद हो गया, जिसको लेकर बदमाशों ने मजदूरों और महिलाओं को बस से बाहर खींच कर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. जिसमें पीड़ितों को गम्भीर चोटें आयी हैं. पीड़ित मजदूरों ने बताया की हमला करने वाले लोग पास के ही गांव के रहने वाले थे और करीब 15 लागों ने मिलकर लाठियों से मारपीट की. जिससे उन्हें गहरी चोट आयी है, मामले की शिकायत पीड़ित मजदूरों ने पुलिस से की है.