भिंड। कोरोना महामारी के दौर में सीटी-स्कैन मशीन की काफी डिमांड है. वहीं अब भिंड जिले में भी मरीजों का सीटी-स्कैन हो सकेगा. जिला अस्पताल में सीटी-स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से टेंडर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. संभावना है कि जून के पहले हफ्ते से यहां के लोगों को जिला अस्पताल में सुविधा मिलने लगेगी. पहले मरीजों को सीटी-स्कैन कराने के लिए मरीजों को ग्वालियर जाना पड़ता था.
जून के पहले हफ्ते से मिलेगी सुविधा
सीटी-स्कैन की सुविधा भिंड जिले में जून महीने के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. जिससे CT-स्कैन कराने वाले सभी मरीजों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि पहले सीटी-स्कैन कराने के लिए मरीजों को 80 किमी का सफर तय कर ग्वालियर जाना पड़ता था. और निजी खर्च पर कम से कम 3 हजार रुपय चार्ज करना पड़ता था. वहीं जिला अस्पताल में मशीन आने से मरीजों को काफी सहूलियत हो जाएगी. दूसरी तरफ कोरोना महामारी में सीटी-स्कैन मशीन की डिमांड बढ़ी है. कोविड से होने वाले लंग्स इन्फेक्शन का पता लगाने के लिए HRCT की सबसे जरूरत होती है. ऐसे में सीटी-स्कैन मशीन से काफी फायदा मिलेगा.