भिंड।सरकार पर सियासी संकट गहराता देख अब कमलनाथ सरकार ने बीजेपी विधायकों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. इसी के चलते शनिवार को पुलिस अटेर से बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया का पता करने उनके घर पहुंच गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला तो उनके भाई देवेन्द्र को पूछताछ के लिए सीएसपी ऑफिस बुलवा लिया. देवेन्द्र भदौरिया से सीएसपी आनंद राय ने विधायक अरविंद भदौरिया की लोकेशन के बारे में पूछताछ की.
शनिवार की शाम अचानक कोतवाली पुलिस मीरा कालॉनी स्थित विधायक अरविंद भदौरिया के घर पहुंच गई. जब पुलिस को यहां कोई नहीं मिला तो पुलिस ने विधायक के भाई देवेन्द्र भदौरिया को फोन लगाकर सीएसपी ऑफिस बुलाया. पुलिस का बुलावा आने पर देवेन्द्र भदौरिया भी सीएसपी ऑफिस पहुंच गए. यहां पुलिस ने देवेन्द्र भदौरिया से विधायक अरविंद भदौरिया की लोकेशन जाननी चाही, साथ ही पूरे परिवार के बारे मे जानकारी ली. कुछ देर तक पूछताछ करने के बाद सीएसपी आनंद राय ने देवेन्द्र भदौरिया को जाने दिया.