भिंड। CRPF के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. सीआरपीएफ की मौत की वजह सुसाइड बताई जा रही है. वहीं परिजनों ने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है. जवान की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.
CRPF हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार की संदिग्ध मौत दरअसल, भिंड के शास्त्री नगर ए ब्लॉक में रहने वाले संतोष कुमार उपाध्याय सीआरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ थे. इनकी ड्यूटी उत्तर प्रदेश के अमेठी में थी. आज सुबह सीआरपीएफ की ओर से उनका पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया. सीआरपीएफ ने उनकी मौत की वजह गोली मारकर सुसाइड करना बताया है.
बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट में पत्नी के कैंसर और कुछ लेनदेन को लेकर परेशान होने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है, हालांकि परिजनों का आरोप है कि उनके घर में ऐसी कोई भी दिक्कत नहीं है. परिजनों ने कहा कि जवान की पत्नी को किसी तरह की बीमारी नहीं है और ना लेन-देन की बात है. यहां तक कि सीआरपीएफ ने उन्हें कोई सुसाइड नोट भी नहीं दिया है, ऐसे में खुद को गोली मारकर सुसाइड करने की बात संदिग्ध है.
बता दें कि सीआरपीएफ जवान संतोष उपाध्याय बतौर हेड कांस्टेबल उत्तर प्रदेश के अमेठी में पोस्टेड थे. सीआरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने वैपन इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. शुक्रवार को करीब 11:00 बजे उन्होंने तीसरी मंजिल पर जाकर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया, हालांकि परिजन ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जवान के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम करने की भी मांग की है.