भिंड।कोरोना कर्फ्यू में मैरिज गार्डन और होटलों में शादी पर रोक लगा दी गई है. लेकिन रोक के बावजूद भी कई लोग गाइडलाइन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला भिंड के पन्ना होटल से सामने आया है. जहां 50 से ज्यादा की संख्या में एक शादी समारोह आयोजित हो रहा था. इसकी सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और वीडियो रिकॉर्डिंग की. गाइडलाइन तोड़ने के आरोप में पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है.
होटल संचालक, परिवार वालों पर मामला दर्ज
पन्ना होटल में चल रहे शादी समारोह की जानकारी जैसे ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस को लगी, तो कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ सीधे पन्ना होटल पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने बकायदा पहले शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई. इसके बाद कार्रवाई करते हुए होटल संचालक समेत दूल्हा-दुल्हन के अभिभावकों पर धारा-188 और 269 के तहत मामला दर्ज किया.