मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, संकट प्रबंधन समूह ने की विशेष बैठक

भिंड कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कोरोना के बढ़ते मामलों पर ज़िला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की विशेष बैठक आयोजित हुई.

Crisis management
संकट प्रबंधन समूह ने की विशेष बैठक

By

Published : Feb 23, 2021, 10:52 PM IST

भिण्ड। भिंड कलेक्ट्रेट में मंगलवार को ज़िला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रदेश में अचानक बढ़े कोरोना पॉज़िटिव मामलों को लेकर चर्चा हुई.

संकट प्रबंधन समूह ने की विशेष बैठक
  • कोरोना को लेकर विशेष बैठक का आयोजन

संकट प्रबंधन समूह की बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ वीएस रावत और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, अभी हाल ही में कोरोना-19 के मरीज मिलने के कारण भोपाल और इन्दौर में राज्य सरकार द्वारा अर्लट जारी कर दिया गया है. सरकार द्वारा सभी जिलों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जो बैठक में उपस्थिति अधिकारियों पढ़कर भी सुनाया गया.

  • 'कोरोना के बढ़े मामले, तैयारी रखें स्वास्थ्य विभाग'

बैठक में मौजूद रहे अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देशित भी दिया है कि कोरोना के बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई और पालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा को निर्देशित किया कि, पूर्व की तरह कोरोना के संबंध में आवश्यक तैयारियां रखे. क्योंकि, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मेलों और बाजारों में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी. जिसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की भी व्यवस्था की जाए.

  • फिर शुरू करें रोको-टोको अभियान

लगातार देखा जा रहा है कि पिछले दिनों अनलॉक होने के बाद से ही लोग कोरोना के लिए पहले से निर्धारित गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही मास्क तो लगभग सभी चेहरों से ग़ायब हो चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों से सबक लेते हुए जागरूकता कार्यक्रम शुरू कराए जाए. मास्क और सोशल डिस्टेंस, रोको-टोको जैसे अभियान चलाएं जाए.

बैठक दौरान कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, वन मण्डलाधिकारी रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल, डिप्टी कलेक्टर, सीएमएचओ, सीएमओ नगर पालिका भिण्ड और पुलिस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details