भिंड। कलेक्ट्रेट सभागार में संकट प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 17 मई को होने वाले लॉक डाउन में बदलाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही चौथे चरण के लॉक डाउन की व्यवस्था का प्रारूप भी तैयार किया गया. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपने-अपने विचार भी कलेक्टर के समक्ष रखे.
भिंड जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में संकट प्रबंधन की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 मई से चौथे चरण के लॉकडाउन के अलग स्वरूप की बात कही गई है. जिसके बाद मध्यप्रदेश शासन की ओर से सभी कलेक्टर्स को अपने जिलों में लॉक डाउन के चौथे चरण की व्यवस्था का प्रारूप तैयार करने के लिए संकट प्रबंधन की बैठक करने के निर्देश दिए गए थे.
इसी के तहत भिंड कलेक्टर छोटे सिंह ने संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान शहर में इमरजेंसी एसेंशियल समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें सबसे जरूरी सब्जी, पानी आदि की सप्लाई में आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.
साथ ही जोन बनाकर किस तरह भीड़ को डायवर्ट किया जा सकता है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी ठीक से हो सके इस बात को लेकर भी चर्चा की गई. प्रबंधन समिति के सदस्यों से लॉक डाउन में सख्ती और रियायत को लेकर सुझाव भी लिए गये.
कलेक्टर ने बताया कि इस बैठक में कई सारे सकारात्मक सुझाव मिले हैं, जिन पर अमल करने की पूरी कोशिश की जाएगी. बैठक के दौरान भिंड कलेक्टर छोटे सिंह के साथ एसपी नागेंद्र सिंह, भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, एडीएम, एसडीएम, सीएमएचओ, सीएमओ नगरपालिका समेत कई आला अधिकारी और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.