भिंड। एक बार फिर चम्बल अंचल में हथियारबंद बदमाशों की गैंग की आहट देखने को मिली है. शकलपुरा गांव के एक किसान के अपहरण की कोशिश के बाद एक बार फिर दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने अटेर में चम्बल नदी किनारे बसे आकौन गांव के एक युवक से मारपीट की है. गांव में फायरिंग होने की भी सूचना है. इस तरह की घटना सामने आने पर पुलिस द्वारा लगातार सर्चिंग की जा रही है. लेकिन अब तक कोई सुराग उनके हाथ नहीं लगा है.
युवक को घेरकर पीटा
सुरपुरा थाना क्षेत्र के आकौन गांव का रहने वाला युवक मनीष यादव अपने खेत की ओर जा रहा था, इस बीच उसे कुछ हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट कर दी. घर आकर उसने सारी बात परिजनों को बताई. जिसके बाद लोगों ने तुरंत घेराबंदी की लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले. बाद में पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.
बदमाशों ने फायरिंग की, पुलिस को नहीं मिली गोली
पीड़ित युवक के चाचा सुनील यादव ने बताया कि- "भतीजा पूजा करने गया था उसी दौरान उसने बदमाशों को देख था, करीब 8 से 10 लोग थे. हम पास में ही थे तो दौड़ कर पहुंचे. बदमाशों ने गोलियां तो चलाई हैं, लेकिन पुलिस को नहीं मिली". ग्रामीणों ने जवाबी फायरिंग की बात को नकारते हुए कहा कि यहां किसी के पास बंदूक है ही नहीं. बदमाशों की जानकारी लगते ही गांव के लोगों ने घेर बंदी कर ली थी. फायर के जवाब में ग्रामीणों ने भी करीब आधा सैकड़ा गोलियां फायर की हैं, लेकिन कोई इस बात को स्वीकार नहीं कर रहा है.