भोपाल। हनी ट्रैप मामले के मुख्य आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीआईडी को आदेश दिया है कि वह आरोपियों को और तीन की रिमांड पर रख सकता है. जिसके बाद इस मामले से जुड़े आरोपियों को सीआईडी की रिमांड में भेज दिया है.
हनी ट्रैप मामले की मुख्य आरोपियों की कोर्ट ने तीन दिन बढ़ाई रिमांड - main accused
हनी ट्रैप मामले में कोर्ट ने आरोपियों की तीन दिन की रिमांड और बढ़ा दी है.
हनी ट्रैप मामले की मुख्य आरोपियों की कोर्ट ने तीन दिन बढ़ाई रिमांड
वकील विवेक सिंह चौधरी ने बताया कि एसआईटी जांच कर रही है. 25 सिंतबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी और जांच करते करते चार नंबवर आ गया है. इसके बाद भी जांच एजेंसी किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है. वकील ने कहा कि जांच दल किसको बचाने के लिए इन्वेशटिगेशन कर रहा है. ये तो सब जानते हैं.
Last Updated : Nov 5, 2019, 12:00 AM IST