भिंड।भिंड जिले की मेहगांव और गोहद विधानसभा सीट पर मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरु हो गई है. इसके लिए जिला प्रशासन ने क्या कुछ व्यवस्थाएं की हैं. निर्वाचन आयोग ने कोरोना गाइडलाइस जारी की है, जिसके तहत मतगणना कराई जा रही है. इन सभी व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
गोहद और मेहगांव विधानसभा सीट में इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाई गई है, जिसकी वजह से अब काउंटिंग का समय भी बढ़ेगा. इस बार मेहगांव विधानसभा सीट के लिए 378 पोलिंग सेंटरों पर मतदान की प्रक्रिया हुई, तो दूसरी ओर गोहद विधानसभा सीट के लिए 327 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. मतदान केंद्र बढ़ने से ईवीएम की संख्या भी बढ़ गई है. ऐसे में अब काउंटिंग में ज्यादा समय लगेगा, जहां 2018 में गोहद की मतगणना 20 राउंड और मेहगांव की 23 राउंड में पूरी हुई थी, जो इस बार मेहगांव विधानसभा के लिए 27 राउंड और गोहद विधानसभा के लिए 24 राउंड में पूरी होगी.