भिंड। लहार में कोरोना योद्धाओं का सिविल अस्पताल में टीकाकरण हुआ. इसी बीच कोरोना वॉरियर्स अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अवनीश बंसल, थाना प्रभारी उपेंद्र छारी,रावतपुरा थाना प्रभारी अरविंद यादव, उपनिरीक्षक दबोह राजेन्द्र सिंह चौहान, लहार थाना उपनिरीक्षक मदन सिंह तोमर अपने समस्त स्टाफ के साथ सिविल अस्पताल लहार पहुंचे ओर कोरोना वैक्सीनेशन कराया.
कोरोना योद्धाओं का लहार सिविल अस्पताल में हुआ टीकाकरण - MP News
भिंड जिले के लहार में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरु हो गया है. कोरोना योद्धाओं का सिविल अस्पताल में टीकाकरण हुआ.
पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए थे ताकि पुलिसकर्मी वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल हो सकें. अनुविभाग के सभी थानों की पुलिस को कोरोना टीकाकरण के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया था. जहां अस्पताल स्टाफ ने कोरोना वॉरियर्स लहार पुलिस टीम को टीका लगाया. इसके साथ ही सभी का पंजीयन भी किया गया. इस मौके पर लहार एसडीओपी कार्यालय स्टाफ, लहार थाना स्टाफ, रावतपुरा थाना स्टाफ, दबोह,आलमपुर एवम असवार थाना स्टाफ भी प्रमुख रूप से मौजूद रहा.