भिंड। जिले के गोहद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनिटाइजेशन का काम तेजी से चल रहा है. इसी क्रम में नगर पालिका ने बाजार में गुजर रहे वाहनों को भी सेनिटाइज किया.नगर पालिका सीएमओ रेहान अली खान ने बताया कि जितनी भी गाड़ियां गोहद नगर में है या आसपास के गांव से निकल रही हैं उन सभी को सेनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और बेवजह घर से बाहर ना निकलने को लेकर समझाइश भी दी जा रही है.
कोरोना वायरस :जोरों से चल रहा सेनिटाइजेशन का काम, गाड़ियों को भी किया गया सेनिटाइज - corona virus
कोरोना वायरस से बचाव के लिए गोहद में गाड़ियों को सेनिटाइज किया जा रहा है. यहां हर रोज करीब 200 से 300 गाड़ियां सेनिटाइज की जा रही हैं.
गाड़ियों को किया सेनिटाइज
दरअसल कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देश में दूसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है. बावजूद इसके कई राज्यों और जिलों से लोग पैदल या छुपकर भिंड जिले में पहुंच रहे हैं. ऐसे में वायरस फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए गोहद में सड़कों पर घूम रहे दोपहिया और चार पहिया वाहनों को नगर पालिका द्वारा सेनिटाइज किया गया.