मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बच्ची को जन्म, डॉक्टरों में खुशी का माहौल - कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बच्ची को जन्म

भिंड के जिला अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. जिसके बाद डॉक्टरों और बच्ची के परिवार में खुशी का माहौल है. डॉक्टर्स की सलाह पर महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराई गई है. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा था.

Corona positive woman gave birth to a healthy baby
भिंड में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बच्ची को जन्म

By

Published : Jul 13, 2020, 2:41 AM IST

भिंड।जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. गर्भवती के सफल ऑपरेशन के बाद जहां डॉक्टरों में खुशी का माहौल है. वहीं बच्ची के परिवार में भी खुशी की लहर दौड़ गई. जिले के मेहगांव में रहने वाली एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवार को महिला के सिजेरियन करने की सलाह दी. रविवार दोपहर करीब 1 बजे जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल की मौजूदगी में ऑपरेशन किया गया और कोरोना पॉजीटिव महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.

भिंड में पहला मामला

सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गोयल ने बताया कि जब यह केस उनके सामने आया तो उन्हें इसके लिए मध्यप्रदेश शासन से मिली सभी गाइडलाइन का पालन करना था. इस ऑपरेशन के लिए टीम में दो डॉक्टर और एक असिस्टेंट शामिल किए गए. जिनकी देखरेख में ऑपरेशन के सभी प्रोसीजर फॉलो किए गए.

डॉक्टर अनिल गोयल ने बताया महिला कोविड पॉजिटिव थी, ऐसे में रविवार सुबह बच्चे की धड़कन कुछ कम जा रही है. पूर्व में भी महिला का सिजेरियन हो चुका था. ऐसे में महिला को परेशानी होती देख तुरंत ऑपरेशन का डिसीजन लिया गया. ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टरों ने पीपीई किट पहन रखे थे, सेनिटाइजेशन का भी पूरा ख्याल रखा था. ऑपरेशन थिएटर को भी ऑपरेशन से पहले और बाद में सेनिटाइज करने के बाद उसे 24 घंटे तक के लिए बंद कर दिया गया है.

प्रसूता और बच्ची को जिला अस्पताल के कोविड-19 स्पेशलिटी वार्ड जिसको ओएचडीयू नाम दिया गया है वहां रखा गया है और सुरक्षा दृष्टि से कल बच्चे का कोरोना सैंपल भी कराया जाएगा. फिलहाल दोनों स्वस्थ्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details