भिंड। मछरिया गांव का रहने वाले एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वो बीते 7 मई को मुंबई से पैदल चलकर घर पहुंचा था. जिसके बाद तबीयत खराब होने पर परिजन उसे मिहोना समुदायिक केन्द्र ले गए थे और उसका चेकअप हुआ. फिर 15 मई को जिला अस्पताल में उसका सैंपल लिया गया. जिसकी जॉच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर व थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने पहुंच कर गांव को किया सील.
भिंड में कोरोना का एक और मरीज मिला, मछरिया गांव टोटल सील - lockdown in bhind
लहार अनुविभाग के मिहोना तहसील के अंतर्गत मछरिया गांव में पैदल चलकर मुम्बई से आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है.
लहार अनुविभाग के मिहोना तहसील के अंतर्गत मछरिया गांव में पैदल चलकर मुम्बई से आया युवक कोरोना पोजिटिव निकला है. आज प्रशासनिक अधिकारी मरीज के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सभी को कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की सलाद दी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने की अपील की.
तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर व थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर गांव को सील किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ विमलेश ने अपने स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के साथ पॉजिटिव पाए गए रामऔतार के घर को सेनेटाइज कराया.