मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना का असर, जानिए भिंड में कैसी होगी इस बार व्यवस्थाएं - भिंड कलेक्टर

कोरोना काल का इस बार असर आजादी के जश्न पर भी दिखाई दे रहा है. क्योंकि संक्रमण के फैलाव से बचाव के लिए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर ना तो कोई सामूहिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और ना ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली पुलिस परेड भी नहीं की जाएगी. मध्यप्रदेश शासन से इस पर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. जिनका पालन भिंड में भी देखने को मिलेगा.

Collector Dr. Virendra Naval Singh Rawat
कलेक्टर डॉ वीरेंद्र नवल सिंह रावत

By

Published : Aug 14, 2020, 9:50 PM IST

भिंड।जिस तरह विश्व भर में नोबेल कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप जारी है. भारत में भी अब तक 24 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. जिसका असर पहले त्योहारों पर दिखाई दिया और अब स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना का असर दिख रहा है. भिंड में भी कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस औपचारिकता बनकर रह जाएगा.

भिंड में स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का असर

भिंड कलेक्टर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार ना तो कोई परेड आयोजित होगी और ना ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम. संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार स्कूली बच्चों को भी नहीं बुलाया जा रहा है. हर साल पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले 15 अगस्त के जश्न पर झंडा वंदन करने भिंड जिले में मंत्री या प्रभारी मंत्री आते थे. लेकिन इस बार ऐसा कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होने वाला है.

कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर डॉ वीरेंद्र नवल सिंह झंडा फहराएंगे और सलामी लेंगे. साथ ही अन्य शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख झंडा वंदन करेंगे. इसके बाद 9 बजे मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा. जिसे ऑनलाइन रेडियो के माध्यम से या टेलीविजन के माध्यम से देखा जा सकेगा.

स्वतंत्रता और लोकतंत्र के सेनानियों को सम्मानित करने की नई व्यवस्था

हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी पर स्वतंत्रता सेनानी और लोकतंत्र के सेनानियों या उनके परिवारों को सम्मानित किया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक तौर पर कार्यक्रम आयोजित ना होने से सम्मान समारोह भी छूटता नजर आ रहा था. लेकिन भिंड कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानी और लोकतंत्र के सेनानियों के परिवारों का सम्मान जरूर किया जाएगा.

लेकिन इस बार व्यवस्था सार्वजनिक तौर पर न करते हुए प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार और तहसीलदारों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे 15 अगस्त को उनके घर पहुंचे और वहां उनका सम्मान जरूर करें. जिससे अब तक चली आ रही परंपरा पर कोई फर्क ना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details