भिंड। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, भिंड गुरुवार को 22 तो शुक्रवार शाम आयी रिपोर्ट में 18 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए. जिसके साथ अब कोरोना के कुल मामले 788 हो चुके हैं.
भिंड में कोरोना विस्फोट, दो दिन में मिले 40 नए मरीज - corona update bhind
भिंड जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दो दिनों में जिलेभर में 40 नए मरीज मिले हैं. जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 788 हो गयी है. इस तेजी से सामने आ रहे केस का कारण अब रेपिड टेस्टिंग भी माना जा रहा है. जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों की जांच की रिपोर्ट चार घंटे से भी कम समय में हो रही है.
शुक्रवार को पॉजिटिव आये मरीजों में सबसे ज्यादा 9 मरीज भिंड शहर के अलग-अलग इलाकों से है. जिनमें जिला अस्पताल स्टाफ से भी दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, साथ ही एक बुजुर्ग कर्मचारी लहार इलाके के एक बैंक से पॉजिटिव है. इसके अलावा सात नए मरीज महंगाव ब्लॉक से और एक रसलदार का पुरा पचेरा से भी पॉजिटिव आया है. भिंड जिले के कुल कोरोना मरीजों की संख्या है 788 है. जिनमें 669 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि पांच मरीजों की जिले में मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 114 हैं. जिनका इलाज जारी है.