मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में फिर मिले कोरोना के आठ नए मरीज, दो दिन तक रहेगा लॉकडाउन

भिंड जिले में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 22 मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके हैं. इस तरह जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 117 हो गई है. अब तक कुल 168 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.

Corona 8 new patients in Bhind
भिंड में कोरोना 8 नए मरीज

By

Published : Jul 3, 2020, 2:14 AM IST

भिंड।जिले में कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार देर शाम आई रिपोर्ट्स में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में 1 मरीज शहर के सदर बाजार से पॉजिटिव पाया गया है. वहीं 2 मरीज सुभाष नगर वार्ड और 1 मरीज चतुर्वेदी नगर, 1 पुलिस लाइन से मिला है. जबकि तीन मरीज मेहगांव से मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को भेजे गए 197 सैंपल में भेजे गए थे. जिनमें से आठ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि अच्छी बात यह भी है कि आज जारी हुए मेडिकल रिपोर्ट में 22 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस तरह जिले में अब तक कुल 168 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं.

भिंड जिले में फिलहाल 117 कोरोना मरीज एक्टिव है. इन हालातों को देखते हुए कलेक्टर ने चम्बल कमिश्नर की अनुशंसा पर 2 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके तहत 3 जुलाई को भिंड नगर पालिका क्षेत्र पूरी तरह बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details