भिंड:गणतंत्र दिवस पर भिंड में पुलिस परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया शामिल हुए. उन्होंने झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
सहकारिता मंत्री ने किया झंडावंदन
आज पूरा देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर भिंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया ने राष्ट्र ध्वज फहराया, झंडा वंदन के बाद सहकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करते हुए प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
गणतंत्र दिवस पर 4 आर्म्स प्लाटून ने दी सलामी
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सहकारिता मंत्री ने परेड की सलामी ली. इस बार कोरोना के चलते स्कूली छात्रों की परेड टुकड़िया शामिल नहीं की गई थी. इस बार 4 ऑर्म्स प्लाटून ने हर्ष फायर कर गणतंत्र दिवस के नारे लगाए और मार्च पास्ट कर सलामी दी. जिसके बाद अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी झांकियां निकाली गई.
मंत्री ने स्वेच्छा अनुदान से किया पुरस्कृत
कार्यक्रम के अंतिम दौर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धता हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. साथ ही पुलिस विभाग की ओर से भी प्रशस्ति पत्र पुलिस कर्मियों को सौंपी गई. वहीं झांकियों में महिला बाल विकास विभाग की झांकी को पहला और शिक्षा विभाग की झांकी को दूसरा स्थान मिला. वहीं परेड प्लाटून में भिंड की 17वीं बटालियन पहले स्थान पर रही. वहीं सेंट माइकल स्कूल के बैंड को सम्मानित करते हुए मंत्री ने स्वेच्छानुदान से 25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की.