भिंड। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एक दिवसीय भिंड दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर निशाना साधा है. अपने प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. मंत्री अरविंद भदौरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्गोंने
गोहद जल संकट पर आश्वासन
गोहद में उत्पन्न हुए जल संकट को लेकर सहकारिता मंत्री भदौरिया ने कहा कि गोहद में पानी की समस्या सरकार की समस्या है. इसके लिए वे प्रशासन से चर्चा करेंगे और इस समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा. हमारी गोहद की जनता निश्चिंत रहे किसी को एक बूंद भी प्यासा नहीं रहने दिया जाएगा, लोग कांग्रेस के बहकावे में ना आएं.
तय समय पर होंगी स्कूल की परीक्षाएं- स्कूल शिक्षा मंत्री
दिग्विजय सिंह पर निशाना हाल ही में भिंड के गोहद दौरे पर रहे दिग्विजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में सरकार आरोप लगाया था कि खुद एमपी की सरकार टैंकर मफियाओं को आगे बढ़ा रही है. जिसने उनका कमिशन बंधा हुआ है. पूर्व सीएम के बयान पर चुटकी लेते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह मसखरे टाइप के आदमी है. उन्हें कांग्रेस ने फ्री कर दिया है और हमने ने भी फ्री कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार को एक साल पूरा हो चुका है. जन सेवा के लिए सरकार पूरी तरह समर्पित है.
‘लॉकडाउन से घबराने की जरुरत नही’
जब शहरों मे नाइट कर्फ़्यू और लॉक्डाउन को लेकर उनसे सवाल किया गया तो मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, जान है तो जहां है सेफ रहना पहली प्राथमिकता है. अभी कुछ शहरों में लॉकडाइन किया गया है भिंड में ऐसी स्थिति अभी नही है एहतियातन प्रशासन ने धारा-144 लागू की है क्यूँकि वह चाहते हैं, कि जनता सुरक्षित रहे.
बंगाल चुनाव में जीत का भरोसा
ईटीवी भारत को दिए साक्षात्कार में मंत्री अरविंद भदौरिया ने बंगाल चुनाव को लेकर कहा है कि इस बार उन्हें भी बंगाल की जिम्मेदारी दो गयी. जिसके लिए वह आज बंगाल रवाना हो रहे है. वहां पहले से मौजूद पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा हैं और भरोसा है इस बार पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व में चुनाव जीतेगी और बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी.