मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: आंबेडकर की प्रतिमा पर विवाद अभी थमा नहीं! - बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर विवाद

भिंड में पिछले दिनों कुँवरगढ़ के शासकीय सामुदायिक भवन पर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा बिना अनुमति रखवाने को लेकर हुआ विवाद थमा नहीं है. हंगामे के बाद आज एक समाज विशेष से जुड़े आज़ाद समाज पार्टी के बैनर तले लोग भिंड कलेक्टर कार्यालय पहुँचे.

Controversy over Ambedkar statue
अम्बेडकर प्रतिमा पर विवाद

By

Published : Mar 4, 2021, 10:00 PM IST

भिंड। कुंवरगढ़ के शासकीय सामुदायिक भवन पर बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा बिना अनुमति रखवाने को लेकर हुए हंगामे के बाद आजाद समाज पार्टी के लोग भिंड कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले में 17 लोगों पर हुई FIR रद्द करने की मांग की. साथ ही उन्होंने मांगें पूरी ना होने की सूरत में 72 घंटे बाद आमरण अनशन की चेतावनी दी है.

सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
भिंड जिला कार्यालय के बाहर कल बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. खुद को दलित समाज का अनुयायी बताते हुए आजाद समाज पार्टी के बैनर तले भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

दोबारा प्रतिमा स्थापित करने की मांग
इस ज्ञापन में मांग की गई है की 27 फरवरी को फूंप थाना क्षेत्र के कुंवरगढ़ में हुई घटना को लेकर दलित समाज बेहद निराश है. उन्होंने मांग की है कि अम्बेडकर की प्रतिमा 72 घंटों के अंदर फिर से स्थापित करा दी जाए. साथ ही जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज है उन्हें रद्द किया जाए.

अम्बेडकर प्रतिमा पर विवाद

भीम आर्मी का प्रदर्शन, बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित करने की मांग

यह है पूरा मामला
शनिवार को भिंड के कुंवरगढ़ में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा रविदास जयंती के दिन बिना किसी अनुमति के सामुदायिक भवन में स्थापित कर दी गई. यह मामला शासकीय भवन से जुड़ा था इसलिए ग्रामीणों और सरपंच द्वारा इसका विरोध किया गया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे भिंड कलेक्टर, SP ने भी मोर्चा संभालते हुए विवादित प्रतिमा को भवन से हटवाकर थाने में रखवा दिया. इसी का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया था, साथ ही लोगों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे पर चक्का जाम की कोशिश भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details