भिंड। कुंवरगढ़ के शासकीय सामुदायिक भवन पर बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा बिना अनुमति रखवाने को लेकर हुए हंगामे के बाद आजाद समाज पार्टी के लोग भिंड कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले में 17 लोगों पर हुई FIR रद्द करने की मांग की. साथ ही उन्होंने मांगें पूरी ना होने की सूरत में 72 घंटे बाद आमरण अनशन की चेतावनी दी है.
सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
भिंड जिला कार्यालय के बाहर कल बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. खुद को दलित समाज का अनुयायी बताते हुए आजाद समाज पार्टी के बैनर तले भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
दोबारा प्रतिमा स्थापित करने की मांग
इस ज्ञापन में मांग की गई है की 27 फरवरी को फूंप थाना क्षेत्र के कुंवरगढ़ में हुई घटना को लेकर दलित समाज बेहद निराश है. उन्होंने मांग की है कि अम्बेडकर की प्रतिमा 72 घंटों के अंदर फिर से स्थापित करा दी जाए. साथ ही जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज है उन्हें रद्द किया जाए.