भिंड।गोरमी थाने में पदस्थ आरक्षक विजय यादव उत्तरप्रदेश का निवासी था और बीते 6 साल से भिंड के गोरमी में पदस्थ था. वह थाना परिसर में ही बने शासकीय क्वार्टर में परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार सुबह क़रीब 8 बजे जब उसकी पत्नी बच्चे को स्कूल छोड़ने गयी थी. इसी दौरान उसने क्वार्टर में ही फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली.
Bhind MP News : भिंड जिले के गोरमी थाने में तैनात आरक्षक ने घर में लगाई फांसी - आगरा में चल रहा था इलाज
भिंड के गोरमी थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने अपने सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार सुबह फाँसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. घटना के समय वह घर में अकेला था. (Constable hanged himself in house) (Suicide Gormi police station in Bhind district)
आरक्षक ने अपने सरकारी क्वार्टर में फाँसी लगाई
Suicide Case Indore : एमवाय हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज लेकर खुदकुशी की
आगरा में चल रहा था इलाज :गोरमी थाना पुलिस का कहना है कि आरक्षक विजय यादव कुछ समय पहले मानसिक रूप से बीमार हो गया था. जिसका इलाज भी आगरा से चल रहा था. इसी वजह से किसी ड्यूटी में उसे थाने से बाहर नहीं भेजा जाता था. सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी का कहना है कि मार्ग क़ायम कर लिया गया है. (Constable hanged himself in house) (Suicide Gormi police station in Bhind district)