भिंड। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले से बुरी खबर सामने आई है, जहां एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. 17 जून यानि बुधवार को आए सैंपल रिपोर्ट में सिटी कोतवाली का एक आरक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद से ही हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं. कोतवाली पुलिस अब सेनिटाइजेशन के बाद एक कमरे में काम करने को मजबूर है. आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए भी थाना प्रभारी को परिसर में लोगों की समस्याएं सुननी पड़ रही हैं.
अब कोरोना पुलिस महकमे में प्रवेश कर चुका है. सिटी कोतवाली में पदस्थ एक आरक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद गुरूवार को कोतवाली थाने को सेनिटाइजेशन कराया गया. वहीं थाना प्रभारी अब एक कमरे में सारी व्यवस्थाएं कर रहे हैं. कोतवाली के मुख्य दरवाजे पर भी बैरिकेड लगा दिए गए हैं. ऐसे में आमजन की समस्याएं भी थाने के बाहर ही सुनी जा रही हैं.