मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में शराब बिक्री पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, खरीददारों को पहनाई माला - etv bharat news

भिंड जिले सहित प्रदेश में शराब की बिक्री शुरू हो चुकी है. जिसके चलते कांग्रेसियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए शराब खरीदने वालों को फूल-मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया.

Congress's unique performance on liquor sale in Bhind
शराब बिक्री पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

By

Published : May 9, 2020, 1:39 AM IST

भिंड। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच शराब बिक्री शुरू होने का भिंड कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शराब की दुकानों पर पहुंचकर शराब खरीदने वाले लोगों को देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग देने के लिए फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया. कांग्रेस का कहना है कि यह प्रदेश की सरकार पर कटाक्ष है, किसी व्यक्ति को आहत करना बिल्कुल उद्देश्य नहीं है.

शराब बिक्री पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खोलने का फैसला लिया है. जिसके बाद शराब की दुकानों पर जगह-जगह लोगों की भीड़ लगने की तस्वीरें सामने आने लगी थी. भिंड में भी गुरुवार से शराब बिक्री शुरू की जा चुकी है, इसी के तहत शुक्रवार को सरकार के फैसले पर कटाक्ष करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान पर पहुंचकर शराब खरीदने आए लोगों को माला पहनाकर अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन लोगों को माला पहनाकर अर्थव्यवस्था में सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी दिया.
शराब बिक्री पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी व्यक्ति को नीचा दिखाना बिल्कुल नहीं था, उनका यह कटाक्ष मध्य प्रदेश की सरकार पर था. जिसने ऐसी संकट की घड़ी में अभी अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए शराब बिक्री शुरू की है. सरकार को यह सोचना चाहिए था कि शराब बिक्री के बाद घरेलू हिंसा बढ़ेगी, जब लोग रोजी-रोटी के लिए मर रहे हैं, ऐसे में उनके घर की अर्थव्यवस्था बिगड़ेगी. सरकार को तो बस अपने खजाने भरने के नाम पर अर्थव्यवस्था दिखाई दे रही है.

शराब बिक्री पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details