भिंड।जिले के गोहद में बढ़ रहे भीषण पेयजल संकट को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता पिछले 3 दिन से बैसली बांध के अंदर बैठकर जल सत्याग्रह कर रहे हैं. सत्याग्रह में कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक और नेता शामिल हो रहे हैं. सत्याग्रह करने वाले देवाशीष जरारिया, समाजसेवी शैलेंद्र सिंह गुर्जर सहित सभी कांग्रेसियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लोग आ रहे हैं.
'पेयजल संकट' कांग्रेसियों ने किया जल सत्याग्रह - MLA Hemant Katare
गोहद में पानी की समस्या को लेकर जल सत्याग्रह करने वाले कांग्रेसियों के समर्थन में पूर्व विधायक हेमंत कटारे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
!['पेयजल संकट' कांग्रेसियों ने किया जल सत्याग्रह Congressmen performed water satyagrah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11002619-205-11002619-1615709553632.jpg)
पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने भी आंदोलनकारियों का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा पानी के ऊपर राजनीति न करें क्योंकि यह समस्या कांग्रेस और भाजपा या अन्य दलों की नहीं है बल्कि यह समस्या आमजन की है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार भाजपा की है इसलिए भाजपा के पदाधिकारी एवं सभी नेतागण इस समस्या को हल करें, वरना हम आंदोलन को और बढ़ाएंगे.
पानी का एक मात्र साधन
नगर में पानी प्रदाय करने वाला एकमात्र साधन बैसली डैम है, जो फरवरी माह में ही खाली हो चुका है. जिससे समस्या विकराल हो गई है. इसी समस्या को हल करने के लिए जल सत्यागृह किया जा रहा है.