भिंड। जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. किसानों को खाद नहीं मिलने की परेशानी को उजागर करने के बाद आज विपक्षी दल कांग्रेस सड़कों पर उतर आया है. कांग्रेसियों ने आज मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ईटीवी भारत ने हाल ही में किसानों को खाद न मिलने की समस्या को उठाया था, जिसमें कांग्रेस जिला प्रवक्ता और संगठन प्रभारी डॉ अनिल भारद्वाज ने जल्द रणनीति के तहत आंदोलन करने की बात कही थी.
यूरिया की कालाबाजारी को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी - farmers in bhind
भिंड में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. किसानों को खाद नहीं मिलने के मुद्दे को ईटीवी ने उठाया था, जिसके बाद अब कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है क्योंकि खाद में हो रही कालाबाजारी में कहीं न कहीं बीजेपी शामिल है.
खाद न मिलने से परेशान अन्नदाता के लिए अब कांग्रेस ने हल्लाबोल कर दिया है. कांग्रेस किसानों को हो रही परेशानी को लेकर आवाज बुलंद करते हुए भिंड कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एसडीएम ओम नारायण सिंह को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किसानों को यूरिया खाद न मिलने से हो रही समस्या को दूर करने और खाद की कालाबाज़ारी पर रोक लगाने की मांग की है. इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है, क्योंकि खाद में हो रही कालाबाजारी में कहीं न कहीं बीजेपी शामिल है.
कांग्रेस का कहना है कि जो खाद 268 रुपये बोरी के हिसाब से किसानों को सरकारी सोसायटी से मिलना चाहिए वो मिल नहीं रही है, जबकि बाजार में यूरिया उपलब्ध है. मनमाने दामों पर दुकानदार किसानों की जेब खाली करवा रहे हैं. इन पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए. किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजीव बरुआ ने भी किसानों की समस्याओं के लिए ज्ञापन में शामिल होकर कांग्रेस को समर्थन दिया है.