मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेथ ग्रुप से अरविंद भदौरिया का कांग्रेस ने जोड़ा नाम, गरीब मंत्री के पास कहां से आई करोड़ों की संपत्ति: हेमंत कटारे

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मंत्री भदौरिया के फेथ ग्रुप से सीधे तार जुड़े हैं. उनके पास करोड़ों की रुपए की संपत्ति कहा से आई है.

bhind news
भिंड न्यूज

By

Published : Aug 20, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 11:32 PM IST

भिंड।फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के भोपाल और इंदौर के आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इसी बीच प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से भी राघवेंद्र सिंह तोमर के तार जुड़ने लगे हैं. अटेर के पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने मंत्री भदौरिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

हेमंत कटारे, पूर्व कांग्रेस विधायक

पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अटेर विधायक और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के दो फोटो पोस्ट किये हैं. जिनमे मंत्री भदौरिया अलग-अलग लग्जरी ब्रांड कारों पर में सवार नजर आ रहे हैं. हेमंत कटारे का कहना है कि अरविंद भदौरिया जब मंत्री बनने के बाद पहली बार भिंड आए तो उन्होंने इन्हीं दोनों कारों से सफर किया था. हेमंत कटारे का आरोप है कि यह दोनों कारें मंत्री की नहीं बल्कि फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर की हैं.

गरीब अरविंद भदौरिया के पास महंगी कार कहा से आई

हेमंत कटारे ने कहा कि अरविंद भदौरिया ने चुनाव के वक्त जानकारी दी थी कि उनकी मासिक इनकम महज 17 हजार रुपए है. जबकि उनके पास महज एक टू व्हीलर है. तो फिर भिंड दौरे पर उनके पास महंगी और लग्जरी कारें कहां से आई.

एक सफेद मर्सिडीज कार का नंबर राघवेंद्र सिंह तोमर के नाम से और एक काली मर्सिडिज कार फेथ बिल्डर्स एंड रैलिटीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर है. इन दोनों कारों की कीमत करोड़ों में हैं. ऐसे में कार बिना बेकार मंत्री यह करोड़ों की कार कहां से आई. हेमंत कटारे ने अपने ट्वीट में सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और सुहास भगत को भी टैग किया है.

अरविंद भदौरिया की संपत्ति की हो जांच

हेमंत कटारे ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अरविंद भदौरिया कागजों में अपने आप को गरीब बताते हैं. आयकर विभाग को इस बात की जांच करनी चाहिए कि एक गरीब मंत्री जो लाखों-करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों में चल रहा है, जो लाखों-करोड़ों के बंगले में रह रहा है, उसके पास इतना पैसा कहां से आया.

कटारे ने मंत्री पर जनता के टैक्स का पैसा लूटने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि अरविंद भदौरिया ने कहां-कहां दो नंबर की बेनामी संपत्तियां अर्जित की हैं, इस सब की भी जांच होना अति आवश्यक है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details