भिंड।फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर के भोपाल और इंदौर के आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इसी बीच प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से भी राघवेंद्र सिंह तोमर के तार जुड़ने लगे हैं. अटेर के पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने मंत्री भदौरिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अटेर विधायक और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के दो फोटो पोस्ट किये हैं. जिनमे मंत्री भदौरिया अलग-अलग लग्जरी ब्रांड कारों पर में सवार नजर आ रहे हैं. हेमंत कटारे का कहना है कि अरविंद भदौरिया जब मंत्री बनने के बाद पहली बार भिंड आए तो उन्होंने इन्हीं दोनों कारों से सफर किया था. हेमंत कटारे का आरोप है कि यह दोनों कारें मंत्री की नहीं बल्कि फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर की हैं.
गरीब अरविंद भदौरिया के पास महंगी कार कहा से आई
हेमंत कटारे ने कहा कि अरविंद भदौरिया ने चुनाव के वक्त जानकारी दी थी कि उनकी मासिक इनकम महज 17 हजार रुपए है. जबकि उनके पास महज एक टू व्हीलर है. तो फिर भिंड दौरे पर उनके पास महंगी और लग्जरी कारें कहां से आई.