भिंड। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लहार के अध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है.
भिंड : केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध, सौंपा ज्ञापन - भिंड पेट्रोल डीजल दाम बढ़े
भिंड के लहार में बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ ये ज्ञापन सौंपा है.
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि डीजल ,पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. डीजल में 8.30 रूपये और पेट्रोल में 9.46 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. एक तरफ जहां व्यापारियों का व्यवसाय ठप हुआ, मजदूरों की मजदूरी बंद हुई, किसानों की हालत पहले से भी खराब हुई है. वहीं वर्तमान में किसानों को डीजल की आवश्यकता है.
आम जनजीवन पुनः पटरी पर आने का प्रयास कर रहा है. लेकिन पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड रूप से महंगा हो गया है. इस वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से दोहरी मार झेल रहा है.वहीं बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर भी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. पेट्रोल-डीजल और बिजली बिलों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लहार एसडीएम आरए प्रजापति के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.